13वां सालाना सवामणी यज्ञ एवं चतुर्थ मूर्ति स्थापना दिवस।
श्री अशनील जी महाराज जी के सानिध्य में उच्च कोटी के विद्वान पंडितों द्वारा संकट मोचन श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर धाम वालों का 13वां सालाना सवामणी यज्ञ श्री बालाजी महाराज जी की अपार कृपा से किया जा रहा है। आप सभी इस उपलक्ष्य में सादर आमंत्रित हैं। इस हवन यज्ञ में शामिल हो कर लाभकारी हों।
श्री बालाजी महाराज जी को सोने के चोले का श्रृंगार किया जाएगा एवं महाराज जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
नोट: बाहरी बाधाओं,भूत प्रेत एवं रोग पीडितजन पधार कर इस शुभ अवसर का लाभ प्रप्त करें।