December 22, 2016 श्री राम बाला जी धाम में मनाया श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस – बालाजी मंदिर अमृतसर admin 0 Comment Events श्री राम बाला जी धाम में 20/12/2016 दिन मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस भरी संगत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरदार जगमोहन जी ने अपने विचार रखे और श्री अश्निल कुमार जी महाराज ने उनको सन्मानित किया।